FeaturedJamshedpur NewsSlider

Pardih Kali Mandir: पारडीह-फदलोगोड़ा काली मंदिर में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की ओर से श्री नवचंडी महायज्ञ एवं रुद्राभिषेक 31 व 1 को

Jamshedpur. एनएच 33 टाटा-रांची मार्ग स्थित प्राचीन कालीन फदलोगोड़ा (पारडीह) में हर साल की भांति इस साल भी श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की ओर से 31 दिसंबर मंगलवार को नवचंडी महायज्ञ आयोजन किया जाएगा. 1 जनवरी बुधवार को श्री नवचंडी महायज्ञ एवं रुद्राभिषेक किया जाएगा. उसके बाद भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया है. मालूम हो कि प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारी में महंत विद्यानंद सरस्वती जी व्यस्त है. लेकिन अपने व्यस्तता कार्यक्रम को छोड़कर वे दो दिवसीय श्री नवचंडी महायज्ञ एवं महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वापस फ़दलोगोड़ा- पारडीह काली मंदिर पहुंच चुके हैं. श्री नवचंडी महायज्ञ एवं महा रुद्राभिषेक खत्म होने के बाद पुन वापस कुंभ मेले की तैयारी को लेकर महंत विद्यानंद सरस्वती चले जाएंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now