रांची. 27 साल पुराने अलकतरा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन सहित 12 आरोपितों का बयान दर्ज किया गया. बयान सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में शुक्रवार को दर्ज हुआ है. मामले में सीबीआई की लोक अभियोजक खुशबू जायसवाल ने सीबीआई की ओर से पक्ष रखा.
जिन 12 आरोपितों का बयान दर्ज हुआ है उनमें इलिहास हुसैन के अलावा शाहबुद्दीन बेग, एचपीसीएल के जीएम जी रामनाथ, डीजीएम एसपी माथुर, शोभा सिन्हा, केदार पासवान, पवन कुमार गांगुली, रंजन प्रधान, ट्रांसपोर्टर विनय सिन्हा, पवन कुमार अग्रवाल, महेश कुमार अग्रवाल और अशोक कुमार अग्रवाल शामिल हैं. इस दौरान सभी आरोपित स-शरीर उपस्थित थे.
मामले में अब आरोपित अपना बचाव पक्ष रखेंगे. बचाव का पक्ष अदालत में प्रस्तुत करने के बाद फैसले की तिथि तय करेगी. मामला 27 लाख रुपये के घोटाला से जुड़ा हुआ है. यह घोटाला हजारीबाग में हुआ था. उस समय निगरानी विभाग ने मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की थी. बाद में मामला सीबीआई के पास आया था. सीबीआई ने मामले में जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर चार्जशीट की थी.