National NewsSlider

Stock Market : बाजार में तेजी लगातार पांचवें दिन जारी, आईटी शेयरों की अगुवाई में Sensex 809 अंक उछला, NSE Nifty बढ़कर 24,700 के पार पहुंचा

Mumbai. स्थानीय शेयर बाजार में तेजी लगातार पांचवें दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 809 अंक से अधिक चढ़ गया. वहीं एनएसई निफ्टी बढ़कर 24,700 के पार पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा से एक दिन पहले बाजार में खासी तेजी रही. कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी बाजार में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी प्रवाह के बीच आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा. बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 809.53 अंक यानी एक प्रतिशत उछलकर 81,765.86 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,361.41 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 240.95 अंक यानी 0.98 प्रतिशत चढ़कर 24,708.40 अंक पर बंद हुआ.

यह घरेलू शेयर बाजार में तेजी का लगातार पांचवां सत्र रहा. इन पांच दिनों में बीएसई सेंसेक्स 2,722.12 अंक यानी 3.44 प्रतिशत मजबूत हुआ है.
सेंसेक्स के तीस शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे. वहीं एनटीपीसी और एशियन पेंट्स में गिरावट रही.

अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त में रहे थे, जिसका बाजार पर सकारात्मक असर रहा. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक डाऊ जोंस 45,000 के ऊपर निकल गया. यह अमेरिकी बाजार में मजबूती को बताता है. अमेरिका में मजबूत आर्थिक वृद्धि और मुद्रास्फीति में कमी से इस तेजी को समर्थन मिला.’’

उन्होंने कहा, ‘फेडरल रिजर्व के प्रमुख पॉवेल की बुधवार को आई टिप्पणी से भी बाजार को समर्थन मिला. उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को उल्लेखनीय रूप से अच्छी स्थिति में बताया है.’ मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.27 प्रतिशत चढ़ा जबकि छोटी कंपनियों से संबंधित बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.16 प्रतिशत मजबूत हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के शुद्ध रूप से लिवाल होने से भी खासकर बड़ी कंपनियों के शेयरों के लिए बाजार धारणा सकारात्मक रही.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने बुधवार को 1,797.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति शुक्रवार को मौद्रिक समीक्षा की घोषणा करेगी. रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘‘बाजार में हाल की तेजी आरबीआई से समर्थन की संभावना को पहले ही अपना चुकी है. इस लिहाज से मौद्रिक समीक्षा के बाद बाजार की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण होगी. आईटी तथा बैंक शेयर बाजार को गति देना जारी रखेंगे. लेकिन इस तेजी को आगे भी जारी रखने के लिए व्यापक स्तर पर अन्य क्षेत्रों की भागीदारी जरूरी है. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोपीय बाजार दोपहर कारोबार में बढ़त में रहे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत बढ़कर 72.68 डॉलर प्रति बैरल रहा. बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 110.58 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 10.30 अंक की मामूली तेजी रही थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now