

Mumbai. दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी में खरीदारी आने से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार चढ़कर बंद हुए. सेंसेक्स में 769 अंकों की बढ़त रही जबकि निफ्टी 243 अंक चढ़ गया.

विश्लेषकों ने कहा कि रिजर्व बैंक की तरफ से सरकार को रिकॉर्ड लाभांश दिए जाने की संभावना और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में नरमी आने से भी निवेशक धारणा को समर्थन मिला. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स स्थिर शुरुआत के बाद तेजी से उछला और 769.09 अंक यानी 0.95 प्रतिशत बढ़कर 81,721.08 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 953.18 अंक बढ़कर 81,905.17 पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 243.45 अंक यानी 0.99 प्रतिशत बढ़कर 24,853.15 अंक पर बंद हुआ.
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में कुल 609.51 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि निफ्टी में 166.65 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट रही. शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 29 के शेयरों में बढ़त रही. इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), पावर ग्रिड, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही.
दूसरी तरफ, सन फार्मा करीब दो प्रतिशत की गिरावट के साथ सेंसेक्स की नुकसान में रहने वाली इकलौती कंपनी रही. मार्च तिमाही में सन फार्मा के एकीकृत शुद्ध लाभ में करीब 19 प्रतिशत की गिरावट आने के बाद इसमें बिकवाली हुई. जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “दैनिक उपभोग के सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनियों औऱ सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में तेजी के दम पर घरेलू बाजार इस सप्ताह हुए आधे नुकसान की भरपाई करने में सफल रहा. रिजर्व बैंक से सरकार को दिया जाने वाला लाभांश रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदों ने भी बाजार को तेजी दी.
