National News

Jual Oram Wife Death: सुंदरगढ़ के भाजपा सांसद सह केंद्रीय जनजातीय मंत्री जुएल ओराम की पत्नी की डेंगू से मौत

  • केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम भी डेंगू से पीड़ित हैं, उनका भी इलाज उसी अस्पताल में हो रहा है

Bhubaneshwar.केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की पत्नी झिंगिया ओराम का यहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान डेंगू के कारण निधन हो गया. वह 58 वर्ष की थीं. परिवार के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झिंगिया ओराम के परिवार में उनके पति और दो बेटियां हैं। उनका शनिवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर निधन हो गया. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम भी डेंगू से पीड़ित हैं और उनका भी उसी अस्पताल में उपचार हो रहा है.

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने झिंगिया ओराम के निधन पर शेाक जताया है. वह शनिवार देर रात को अस्पताल पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के अलावा ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग, विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं ने देर रात को झिंगिया ओराम को श्रद्धांजलि दी.माझी ने कहा कि झिंगिया एक धर्मपरायण, मृदुभाषी व्यक्ति थीं, जो सामाजिक और धर्मार्थ कार्यों में शामिल रहती थीं.

मुख्यमंत्री ने कहा, झिंगिया ओराम ने जुएल के लंबे राजनीतिक सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. जुएल ने आठ मार्च 1987 को झिंगिया से विवाह किया था. परिवार के सूत्रों ने बताया कि झिंगिया का अंतिम संस्कार सुंदरगढ़ जिले में उनके गांव में किया

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now