
Sunita Williams Dance Video: एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX ) का स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन क्रू-10 टीम को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) पहुंच गया है. आज 16 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 9:40 बजे इसने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से डॉकिंग की और 11:05 बजे हैच ओपन हुआ. क्रू-10 टीम के अंतरिक्ष यात्री जैसे ही स्पेस स्टेशन में इंटर हुए साथियों को देखकर वहां पहले से मौजूद भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स काफी खुश हो गईं. खुशी के मारे वो डांस करने लगीं. इस दौरान सुनीता फूल मस्ती में दिखाई दी. उनका साथियों संग डांस करने का वीडियो भी सामने आया है.

बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे. उन्हें एक हफ्ते बाद वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से वो वहां पर फंस गईं. दोनों एस्ट्रोनॉट्स पिछले 9 महीने से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे हुए हैं.
चार मेंबर की क्रू-10 टीम ने शनिवार को SpaceX के फॉल्कन 9 रॉकेट से भारतीय समयानुसार सुबह करीब 4:30 बजे उड़ान भरी थी. केनेडी स्पेस सेंटर से इसे लॉन्च किया गया था. क्रू-10 के स्पेस स्टेशन पहुंचने के बाद अब वहां मौजूद क्रू-9 के एस्ट्रोनॉट निक हेग, सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और अलेक्सांद्र गोरबुनोव ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में पृथ्वी पर लौटेंगे. ये चारों एस्ट्रोनॉट 19 मार्च को स्पेस स्टेशन से पृथ्वी पर लौट सकते हैं.
क्रू-10 की सफल डॉकिंग के बाद, जैसे ही सुनीता विलियम्स और बुज विल्मोंर से बाकी अंतरिक्ष यात्री मिले तो दोनों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई. अपने साथियों को देख दोनों ही बेहद खुश हुए और उनसे गले लग गए. सभी ने डांस किया और सेलिब्रेट किया. नासा के अंतरिक्ष यात्रियों का फाल्कन 9 रॉकेट सुबह 9:40 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंचा. अंतरिक्ष में जाने वाले सदस्यों में अमेरिका के दो अंतरिक्ष यात्री एन मौक्केलन और निकोल आयर्स है, जापान के अंतरिक्ष यात्री तुकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव है.
बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी में खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दिलचस्पी है. उन्होंने स्पेस एक्स के मालिक एलॉन मस्क को भी इसकी जिम्मेदारी दी है. ट्रंप ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि बाइडेन ने सुनीता और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में ही छोड़ दिया है. इसके बाद मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने इस दिशा में काम शुरू किया था लेकिन तकनीकी कारणों से 15 मार्च को क्रू-10 की लॉन्चिंग टल गई थी, जिसे बाद में लॉन्च किया गया. मालूम हो कि क्रू-10 स्पेस एक्स के मानव अंतरिक्ष परिवहन प्रणाली का 10वां क्रू रोटेशन मिशन है. यह नासा और स्पेस एक्स का संयुक्त मिशन है.
8 दिन के लिए गए थे, 281 दिन हो गए
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून 2024 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे. इनकी यात्रा महज 8 दिन की होनी थी लेकिन उनके विमान बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी दिक्कत आ गई और फिर वह वापस नहीं लौट सका. इसके बाद से इन दोनों को वापस लाने का इंतजार धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. अब तक यह दोनों वैज्ञानिक अंतरिक्ष में 281 दिन बिता चुके हैं.
