जमशेदपुर. स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की एक बैठक बिष्टूपुर कार्यालय में सम्पन्न हुई. बैठक में स्वर्णरेखा महोत्सव आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. तय हुआ कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी को नदी पूजन कर स्वर्णरेखा महोत्सव मानाया जाएगा. नदी पूजन सोनारी स्थित दोमुहानी नदी घाट पर प्रातः 10 बजे और सीतारामडेरा के पाण्डेय घाट पर प्रातः 11.30 बजे किया जाएगा. पूजन के पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा.
इसी दिन संध्या माइकल जॉन ऑडिटोरियम में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. गोष्ठी में विधायक सरयू राय के साथ कई जाने माने पर्यावरणविद् और पर्यावरण प्रेमी शामिल होंगे. स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि युगांतर भारती और स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष नदी पूजन किया जाता है.
इसमें नदी पूजन कार्यक्रम में शहर एवं प्रदेश के विभिन्न विभुतियां शिरकत करते हैं. इस वर्ष यह 20वां स्वर्णरेखा महोत्सव होगा. बैठक में मुख्य रूप से ट्रस्टी अशोक गोयल, आशुतोष राय, मुकुल मिश्रा, सुबोध श्रीवास्तव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पवन सिंह, पप्पू सिंह, सन्नी सिंह आदि मौजूद थे.