Breaking NewsFeaturedNational News

टाटा समूह ने 27,000 करोड़ के सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिए असम के साथ भूमि पट्टे का किया करार

मोरीगांव. असम सरकार ने टाटा समूह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत कंपनी को मोरीगांव जिले के जगीरोड में 27,000 करोड़ रुपये के सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिए 170 एकड़ से अधिक जमीन पट्टे यानी लीज पर दी जाएगी. टाटा समूह बोर्ड के सदस्य रंजन बंदोपाध्याय और असम औद्योगिक विकास निगम (एआईडीसी) के प्रबंधक (तकनीकी) और परियोजना प्रभारी धीरज पेगु द्वारा उप-पंजीयक कार्यालय में 60 साल के पट्टे समझौते को अंतिम रूप दिया गया.

इस अवसर पर जिला आयुक्त (डीसी) देवाशीष शर्मा, कनिनिका ठाकुर, आशीष मिश्रा और अविनाश धाबड़े सहित टाटा समूह के अधिकारी मौजूद थे. सौदे पर हस्ताक्षर करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि यह पूरे राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. हिंदुस्तान पेपर कॉरपोरेशन लिमिटेड की पूर्व साइट पर बनने वाली इस सुविधा से 30,000 से अधिक नौकरियों के सृजन की उम्मीद है, जिसका पहला चरण 2025 के मध्य तक चालू हो जाएगा. डीसी ने कहा, ‘भूमि का हस्तांतरण पूरा हो चुका है. टाटा समूह की टीम ने हमें बताया है कि जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं.

पीएम ने संयंत्र की रखी थी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 मार्च को इस संयंत्र की आधारशिला रखी थी. कंपनी ने कहा कि इस संयंत्र का उद्देश्य एआई, औद्योगिक और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स में बढ़ती वैश्विक मांग को पूरा करना है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now