New Delhi. टाटा ग्रुप ने असम में अपने सेमीकंडक्टर प्लांट पर काम शुरू कर दिया है. यह प्लांट मोरीगांव जिले के जागीरोड में बनने वाला है. इस प्लांट पर टाटा ग्रुप 27 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है. इससे 30 हजार रोजगार पैदा होने की उम्मीद है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और टाटा संस लिमिटेड के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शनिवार को मोरीगांव जिले के जागीरोड में सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट फैसिलिटी का भूमि पूजन किया.
मुख्यमंत्री ऑफिस ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि प्लांट चालू होने के बाद यह असम के इंडस्ट्रियल परिदृश्य को बदल देगा और एक नए युग की शुरुआत होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 13 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस प्लांट की आधारशिला रखी थी. जागीरोड में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की अत्याधुनिक प्रोजेक्ट में 27,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इससे 30,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. प्लांट का पहला चरण 2025 के मध्य तक चालू होने की उम्मीद है.