Breaking NewsFeatured

सरायकेला-खरसावां जिले के टाटा -गम्हरिया मुख्य मार्ग पर पेप्सी कंपनी के पास 2 वर्षों से खड़ा ट्रक बना हुआ है  चर्चा का विषय।

सरायकेला-खरसावां जिले के टाटा -गम्हरिया मुख्य मार्ग पर पेप्सी कंपनी के पास 2 वर्षों से खड़ा ट्रक बना हुआ है  चर्चा का विषय।
सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत टाटा – कांडरा(Kandra) मुख्य मार्ग पर वरुण बेवरेज ,पेप्सी कंपनी के पास लगभग 2 वर्षों से खड़े दो ट्रक इन दिनों चौक चौराहे पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों को मानना है कि शाम ढलते ही इन दो ट्रकों में असामाजिक तत्वों का अड्डा बनने लगता है ।ट्रक में बैठकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए अपराधी दारू पीते हैं, कई तरह के असामाजिक अपराधिक तत्वों द्वारा अपराधिक गतिविधियों बैठकर संचालित करने का भी कार्य किया जा किया जा रहा है। जिला प्रशासन यातायात विभाग द्वारा कई बार यहां खड़े ट्रकों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। फाइन भी काटा गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। वही कंपनी प्रबंधन द्वारा दीवार पर गाड़ी कृपया खड़ी नहीं करने के लिए लिखवाकर छोड़ दिया गया है और कंपनी प्रबंधन लिखवाने के बाद अपने आपको इसे दूरी बनाते हुए पल्ला झाड़ लिया है ।
एके मिश्र

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now