Bihar NewsBreaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Tata Motors: टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में आज से कामकाज शुरू, कंपनी की घरेलू थोक बिक्री जून में 8% घटी, त्याेहार में बिक्री बढ़ने की उम्मीद

जमशेदपुर/नयी दिल्ली .टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में मंगलवार से कामकाज होगा. 29 जून और एक जुलाई को ब्लॉक क्लोजर लिया गया था. 30 जून रविवार को साप्ताहिक होने से कंपनी बंद रही. ऐसे में प्लांट तीन दिन बाद मंगलवार को खुलेगी.

शैलेश चंद्रा बोले-अगस्त से त्योहारों शुरुआत उद्योग के लिए शुभ संकेत

टाटा मोटर्स की जून में कुल घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत घटकर 74,147 इकाई रही. कंपनी की जून 2023 में घरेलू थोक बिक्री 80,383 इकाई रही थी. टाटा मोटर्स के अनुसार, घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री जून में आठ प्रतिशत घटकर 43,624 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 47,359 इकाई थी. कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने आठ प्रतिशत घटकर 30,623 इकाई रही, जो जून 2023 में 33,148 इकाई थी.

टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक (यात्री वाहन) शैलेश चंद्रा ने एक बयान में कहा कि भविष्य में हम मांग में सुधार की उम्मीद करते हैं, क्योंकि पिछले दो महीनों में खुदरा बिक्री कम होने के बावजूद गाड़ियों के बारे में अधिक जानकारी हासिल की गयी. इसके साथ ही अगस्त से त्योहारों शुरुआत उद्योग के लिए शुभ संकेत है.

गिरीश वाघ को भविष्य में वाणिज्यिक वाहनों की मांग में सुधार होने की उम्मीद

टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि अच्छे मानसून के पूर्वानुमान, नीतिगत निरंतरता की उम्मीदों और सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे से संबंधित विकास परियोजनाओं पर जोर जारी रहने से भविष्य में वाणिज्यिक वाहनों की मांग में सुधार होने की उम्मीद है.

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now