Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Tata Motors Union Election: टाटा मोटर्स यूनियन चुनाव में 121 प्रत्याशियों का नामांकन वैध, 7 का हुआ रद्द, 25 नवंबर तक नाम वापसी का मौका

Jamshedpur. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत 121 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया. सात प्रत्याशियों के नामांकन नहीं करने और तकनीकी खामियों की वजह से रद्द हो गया. नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत शनिवार को प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया. अब 25 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते है. उसी दिन नाम वापसी का समय समाप्त होने के उपरांत प्रत्याशियों की फाइनल सूची और मतपत्र के नमूने का प्रकाशन होगा. जबकि 26 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे तक मतदान और शाम छह बजे से मतगणना होगी.

वर्ल्ड ट्रक में चुनाव टल गया है. यहां छह पद के लिए दस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया था. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के नामांकन जमा नहीं करने से चुनाव टल गया है. यहां वर्तमान में कमेटी मेंबर आरआर दुबे, जुगनू बर्मा, मनोज कुमार सिंह, भोला सिंह, संतोष जायसवाल व विजय घोष का निर्वाचित होना लगभग तय हो गया है.

50 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय

इसके अलावा टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह सहित कई 50 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय माना जा रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now