Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

TATA STEEL AGM: चंद्रशेखरन बोले- 3000 करोड़ का होगा निवेश, प्रति शेयर ₹3.60 लाभांश मिलेगा, पढ़ें और क्या घोषणाएं कीं

  • एजीएम में जमशेदपुर प्लांट में घटी दुर्घटना और मौत को लेकर सवाल किया गया. इस पर मैनेजमेंट ने जवाब दिया

मुंबई. टाटा स्टील की 117वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) का आयोजन सोमवार को मुंबई में आनलाइन किया गया. इस वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता मुंबई से टाटा संस और टाटा स्टील के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने की. मौके पर टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी समेत अन्य मौजूद थे. एजीएम में टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में घटी दुर्घटना और मौत को लेकर सवाल किया गया. इस पर मैनेजमेंट ने जवाब दिया. बताया, कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, जिसको लेकर काम काफी तेजी से किया जा रहा है. प्रेजेंटेशन में बताया गया कि करीब 15 साल में कंपनी के लॉस टाइम इंज्युरी में करीब 59 फीसदी की कमी आयी है. वर्ष 2020 से 2024 तक मौत की संख्या में भी कमी आयी है. सुरक्षा को लेकर भी कंपनी तेजी से काम कर रही है.

आमसभा चार घंटे चली

आमसभा चार घंटे चली, जिसमें शेयरधारकों को डिविडेंड (लाभांश) की भी घोषणा की गयी. इसके तहत 3. 60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया गया.

टाटा स्टील अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी

टाटा स्टील अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी. कंपनी करीब 3000 करोड़ रुपये निवेश करेगी. कंपनी ने सोमवार को आयोजित वार्षिक आमसभा (एजीएम) में इसकी घोषणा की.

कंपनी का होगा विस्तार

चेयरमैन ने बताया कि टाटा स्टील अपनी उत्पादन क्षमता को कलिंगानगर, जमशेदपुर, गम्हरिया, मेरामंडली और लुधियाना में बढ़ा रही है. सभी को मिलाकर 40 मिलियन टन उत्पादन करने का लक्ष्य है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now