Jamshedpur. टाटा स्टील और कैनल क्लब का डॉग शो आज से 12 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन बिस्टुपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में हो रहा है, जहां देश-विदेश के कई नामी डॉग ब्रिड्स अपनी खूबसूरती और हुनर का प्रदर्शन करेंगे. इस बड़े आयोजन का उद्घाटन डीसी आनंद मित्तल द्वारा किया जाएगा. कैनल क्लब की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन ने कहा कि यह आयोजन डॉग शो के शौकिनों के लिए एक अहम अवसर होगा, जिसमें न केवल कुत्तों के प्रदर्शन का आनंद लिया जाएगा, बल्कि यह एक बड़ा मंच भी प्रदान करेगा. यहां डॉग प्रेमी एक दूसरे से मिल सकते हैं और अपने कुत्तों के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं. इस शो का आयोजन केवल डॉग शो के प्रेमियों के लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी के लिए एक अनोखा अनुभव साबित होगा, जो जानवरों और उनके पालन-पोषण में रुचि रखते हैं.
डॉग शो में अब तक कुल 470 एंट्रीज
डॉग शो में कुल 470 एंट्रीज प्राप्त हुई हैं, जिसमें देश भर से नामी कुत्ते और उनके मालिक हिस्सा ले रहे हैं. इस शो में देश के साथ-साथ विदेशों से भी डॉग जज आ रहे हैं, जिनमें ब्राजील, थाईलैंड और पुर्तगाल के जज शामिल हैं. यह शो डॉग लवर्स के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जहां वे विभिन्न किस्मों के कुत्तों को देख सकते हैं और उनके प्रदर्शन का आनंद ले सकते हैं.
डोबरमैन जैसे मशहूर डॉग ब्रिड्स भी दिखेंगे
इस बार इस डॉग शो में कुछ नए और दिलचस्प पहलू भी जोड़े गए हैं। खास बात यह है कि इस बार पहली बार साइबेरियन हस्की और डोबरमैन जैसे मशहूर डॉग ब्रिड्स भी इस शो का हिस्सा बनेंगे. इन ब्रिड्स की भागीदारी से शो में और भी रोमांच और प्रतियोगिता देखने को मिलेगी.