Jamshedpur. टाटा स्टील की फेरो अलॉयज और मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) को सस्टेनेबल तकनीकों में नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए एनुअल सस्टेनेबिलिटी सिंपोजियम एंड एक्सीलेंस अवार्ड के दूसरे संस्करण में विजेता के रूप में सम्मानित किया गया है. यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया गया. रॉ मैटेरियल चीफ सेफ्टी सरोज कुमार बनर्जी और सुकिंदा हेड माइनिंग देवराज तिवारी ने कंपनी की ओर से यह सम्मान इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में संयुक्त रूप से प्राप्त किया.
इस सम्मान पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इआइसी एफएएमडी पंकज सतीजा ने कहा कि हम अपने परिचालन में इनोवेटिव और सस्टेनेबल तकनीकों के कार्यान्वयन के लिए मिली इस मान्यता से बेहद उत्साहित हैं. एक जिम्मेदार कॉरपोरेट के रूप में हमने जैव विविधता और जल संरक्षण के क्षेत्र में भी समुदायों की सहभागिता के साथ ठोस कदम उठाए हैं और हम इस दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखेंगे. टाटा स्टील के इनोवेटिव तथा सस्टेनेबल हस्तक्षेपों, जैसे अपने प्लांट्स में जल खपत की निगरानी के लिए स्मार्ट वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम की स्थापना, फेरोक्रोम स्लैग्स का उपयोग करके नदी की रेत की खपत को कम करना (फेरो अलॉयज प्लांट, अथागढ़ में) और सड़क निर्माण में फेरोक्रोम स्लैग चिप्स का उपयोग (फेरो अलॉयज प्लांट, गोपालपुर में) को इस पुरस्कार के आकलनकर्ताओं द्वारा विशेष प्रशंसा मिली.