Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Tata Steel फिर मुश्किल में, विजय टू लौह आयस्क खदान में मजदूरों की आर्थिक नाकेबंदी शुरू, यूनियन के तेवर सख्त, प्रबंधन को चेताया

  • झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रो का आरोप, उनकी 14 सूत्री मांगों को पूरा नहीं कर रहा है टाटा स्टील प्रबंधन

Chaibasa. टाटा स्टील की विजय-टू लौह अयस्क खदान में गुरुवार सुबह 5 बजे से झारखंड मजदूर यूनियन के मजदूरों द्वारा उत्पादन व माल ढुलाई कार्य अनिश्चितकाल के लिये ठप कर दिया है. कंपनी को पहले दिन ही 6000 टन लौह आयस्क उत्पादन का नुकसान हुआ है. हड़ताल के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है. इस आर्थिक नाकेबंदी के दौरान टाटा स्टील व इनके अधीन कार्यरत तमाम वेंडरों के एक भी अधिकारी व कर्मचारी को खदान के अंदर जाने नहीं दिया गया. आंदोलन स्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

यूनियन के तेवर सख्त, प्रबंधन को चेताया
यूनियन के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रों ने बताया की टाटा स्टील प्रबंधन उनकी 14 सूत्री मांगों को पूरा नहीं कर रही है. पिछले दो साल से हम अपनी मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन से आग्रह करते आ रहे हैं. इससे एक महीने पूर्व 23 दिसंबर को भी अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया गया था. उसके बाद चाईबासा एएलसी ऑफिस में बैठक कर हमारी 14 सूत्री मांगों को समर्थन में वार्ता भी हुई. लेकिन आज तक 14 सूत्री मांगों पर कंपनी प्रबंधन ने कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है. अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक कंपनी का कोई भी पदाधिकारी हमसे मिलने नहीं आया है. कंपनी हमारे धैर्य की परीक्षा नहीं ले. जबतक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तबतक हम यहां से हटने वाले नहीं हैं.

मौके पर झारखण्ड मजदूर यूनियन के कोल्हान प्रमंडल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मोहंती, जिलाध्यक्ष आशीष कुदादा, उपाध्यक्ष करनेश जेराई, महासचिव राजेन्द्र चाम्पिया, बराईबुरु इकाई के अध्यक्ष दिनबंधू पात्रो, महासचिव दुलाल चाम्पिया, उपाध्यक्ष परमेश्वर बुरमा, पूर्व जीप सदस्य बामिया माझी समेत कई लोग मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now