Breaking NewsJamshedpur NewsSlider

Tata Steel UISL घर से कचरा उठाने का भी वसूलेगा पैसा, पानी-बिजली के साथ भरना होगा बिल, जानें क्या होगी दर

Jamshedpur. टाटा स्टील यूआइएसएल ने घर से कचरा उठाव का भी पैसा वसूलेगा. इसे लेकर अपने ग्राहकों को कंपनी ने नोटिस दे दी है. ग्राहकों को कहा गया है कि कंपनी की ओर से पानी और बिजली के बिल के साथ ही कचरा के उठाव का भी पैसा लोगों से लिया जायेगा, जिसका बिल उसके साथ ही दे दिया जायेगा. सरकार की ओर से जारी रेट के मुताबिक ही यह राशि वसूली की जायेगी. गौरतलब है कि पहले कचरा उठाव का पैसा नहीं लगता था. कचरे के उठाव के लिए अलग से दर हर मकान और सार्वजनिक स्थानों के लिए दर तय कर दी गयी है. टाटा स्टील यूआइएसएल ने कहा है कि जो रेट जमशेदपुर अक्षेस ने तय किया है, उसको ही वे लोग भी लागू करेंगे.

टाटा स्टील यूआइएसएल अपने एरिया में पैसे लेगी. नयी दर के तहत आवासीय क्षेत्र में 30 वर्ग मीटर वाले एरिया के मकान के लिए 20 रुपये प्रतिमाह, 60 वर्ग मीटर एरिया के मकानों पर 30 रुपये, 80 वर्ग मीटर एरिया के मकानों के लिए 50 रुपये और 80 वर्ग मीटर से ऊपर के मकानों के लिए 80 रुपये प्रतिमाह पैसे वसूले जायेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now