Gua. टाटा स्टील की विजय-टू लौह अयस्क खदान में सोमवार को जारी झारखंड मजदूर यूनियन की आर्थिक नाकेबंदी मंगलवार को भी जारी रही. मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालिन आर्थिक नाकेबंदी की है. खदान से उत्पादन व माल ढुलाई पूरी तरह से ठप कर दिया है. टाटा स्टील प्रबंधन भी अब तक मजदूरों से वार्ता करने आंदोलन स्थल पर नहीं पहुंचा है.
ठंड के बीच सैकड़ों मजदूर डटे रहे. आंदोलन में साथ दे रही सारंडा की ग्रामीण महिलाओं को शाम में वापस भेज दिया गया था. मंगलवार को पुनः ये महिलाएं दिन भर आंदोलन स्थल पर रहीं. यूनियन के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रों ने बताया की टाटा स्टील की आवश्यक सेवाओं से जुड़ी तमाम चीजों को मुक्त रखा है. खदान के सुरक्षा गार्ड को छोड़ किसी को भी खदान के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया की सहायक श्रमायुक्त स्तर पर चाईबासा में 27 दिसंबर को इस मामले को लेकर वार्ता आयोजित की गयी है.