Ranchi. डोरंडा स्थित टाटा स्टील के कार्यालय में खेल प्रमुख मुकुल चौधरी और कॉरपोरेट कम्युनिकेशन प्रमुख रुणा राजीव कुमार ने शुक्रवार को स्टेट हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन की घोषणा की. मुकुल चौधरी ने बताया कि हॉकी झारखंड के साथ मिलकर रांची में 25 अगस्त से राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता कराने जा रहा है. प्रतियोगिता का समापन खेल दिवस के दिन 29 अगस्त को किया जाएगा. इसमें लगभग 53 टीमें भाग लेगी. उन्होंने बताया कि टाटा स्टील हॉकी झारखंड के साथ मिलकर पिछले 7 वर्ष से टाटा स्टील इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. इसके साथ ही हॉकी के विकास के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. साथ ही इस बार जमशेदपुर में फुल मैराथन के आयोजन की भी बात उन्होंने बताई. मुकुल चौधरी ने बताया कि नवल टाटा अकादमी के माध्यम से भी प्रतिभावान खिलाड़ियों का अवसर दिया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने टाटा स्टील द्वारा खेल के लिए चलाए जा रहे विभिन्न सेंटरों और कार्यक्रमों की जानकारी दी.
5 एक्सीलेंस एकेडमी के साथ 17 खेलों के सेंटर का हो रहा संचालन
बताया कि 5 एक्सीलेंस एकेडमी के साथ 17 खेलों के सेंटर चल रहे हैं. इसके अलावा कई क्रीड़ा केंद्र भी संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें ग्रासरूट से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने साहसिक खेलों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी और बताया कि साहसिक खेलों के तहत भी कई कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें ओलंपिक तक भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है.