Jamshedpur. टाटा स्टील वायर डिवीजन (पुराना नाम आइएसडब्ल्यूपी) के अधिकारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृति योजना (वीआरएस) की तिथि 15 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है. एक सितंबर से 31 अक्तूबर तक टाटा स्टील वायर डिवीजन के अधिकारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) की तिथि निर्धारित थी. जिसे 15 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गयी है. सूत्रों का कहना है कि अब तक 13 अधिकारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के लिए आवेदन किया है. वीआरएस स्कीम के लिए न्यूनतम उम्र 40 साल या कंपनी में कम से कम 20 वर्ष सर्विस पूरा होना अनिवार्य है. एक कैटेगरी में न्यूनतम सर्विस 10 वर्ष होना भी शामिल है. जिन अधिकारियों की उम्र 55 साल या इससे अधिक है, उनको वर्तमान ग्रॉस वेतन का शत-प्रतिशत भुगतान स्कीम के माध्यम से मिलेगा. कंपनी से सेपरेट होने पर यह राशि उनको सेवानिवृत्ति की उम्र तक पेंशन के नाम से दी जायेगी. इस कैटेगरी के अधिकारियों को वीआरएस लेने के बाद भी मेडिकल सुविधा मिलती रहेगी. वीआरएस लेने वाले अधिकारियों का कंपनी के पे-रोल में 30 नवंबर तक नाम रहेगा. वे 30 नवंबर तक कंपनी में नियुक्त रहेंगे. इसके बाद 1 दिसंबर से उनको कंपनी से सेपरेट कर दिया जायेगा और उनकी पेंशन शुरू हो जायेगी
Tata Steel Wire Division: टाटा स्टील वायर डिवीजन में स्वैच्छिक सेवानिवृति योजना अपनाने लिए 15 दिन और मिला समय, 15 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
Related tags :