Jamshedpur.टाटा स्टील के एमइडी मैकेनिकल ल्यूब्रिकेशन विभाग का मिलन समारोह सह वनभोज आदित्यपुर अवस्थित गजिया डैम में हुआ. ल्यूब्रिकेशन सेक्शन के सभी कर्मचारी और ऑफिसर भी उपस्थित थे. सभी ने डैम की वादियों का लुत्फ उठाया और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया. मौके पर सेक्शनल हेड अजीत कुमार वर्मा, मैनेजर सुशांत कुमार भंजा, शुभम कांजी आदि मौजूद थे.
Related tags :