Breaking NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Tata Steel के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी नये साल में हो जाएंगे रिटायर, इस अहम पद पर कौन होगा आसीन, कंपनी ने शुरू की तलाश

Jamshedpur. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉर्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी अप्रैल में रिटायर होने वाले है. उनके रिटायरमेंट के बाद कंपनी के इस अहम पद पर कौन आसीन होंगे, इसे लेकर अभी से कयास लगाये जा रहे हैं. तीन नाम इस पद के लिए चल रहे हैं. लेकिन वीपी रॉ मैटेरियल डीबी सुंदरमम का नाम सबसे आगे है. डीबी सुंदररमम 1990 से जीटी के तौर पर काम कर चुके है और कई पदों पर रहे है. 33 साल से अधिक सालों से कंपनी में रहे हैं.

माइंस से लेकर तमाम काम के मैनेजमेंट में उनकी पारखी नजर के कारण उनको ही वीपी सीएस माना जा रहा है. वैसे अधिकारिक तौर पर मैनेजमेंट कुछ कहने को तैयार नहीं है. हालांकि, डीबी सुंदररमम को हाल के दिनों में सारे सार्वजनिक कार्यक्रमों में बुलाया गया है और टाटा स्टील की ओर से एक चेहरा के रूप में तैयार किया जा रहा है. वैसे इसकी अधिकारिक घोषणा बाकी है. उम्मीद की जा रही है कि टाटा स्टील द्वारा जनवरी में इसको लेकर फैसला ले लेगी ताकि उस बीच में सारी बातों को समझा जा सके. वाइस प्रेसिडेंट पीयूष गुप्ता और चैतन्य भानु का भी नाम इस पद के लिए चल रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now