Crime NewsJharkhand NewsSlider

Tata Tiscon के अधिकारी सरिया चोरी की जांच करने पहुंचे हजारीबाग, पर चोर गिरोह का साथ देती नजर आयी पुलिस, केस दर्ज करने से किया इनकार

Hazaribag. हजारीबाग के पदमा ओपी क्षेत्र में ट्रेलर चालकों के सहयोग से सरिया चोरी की खबर मिलने के बाद गुरुवार को टाटा टिस्काॅन कंपनी के अधिकारी ने कुछ जगहों पर छापेमारी की. कंपनी के अधिकारी का आरोप है कि इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला. न तो पुलिस ने चिह्नित स्थल से चोरी का सरिया बरामद किया और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया. पुलिस का व्यवहार और कार्रवाई ऐसा था, मानो वह सरिया चोरी करनेवालों को मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही हो. कंपनी के अधिकारी ने कहा कि वे पूरे मामले की रिपोर्ट अपनी कंपनी के मुख्य प्रबंधक को देंगे. साथ ही रांची में पुलिस के उच्च अधिकारियों से दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे.

टाटा टिस्कॉन कंपनी के सीनियर मैनेजर ने बताया कि वे गुरुवार को अपनी टीम के साथ दाऊजी नगर के पास फोरलेन सड़क के किनारे चिह्नित स्थान पर पहुंचे. उनके साथ उनके साथ पदमा ओपी की पुलिस भी मौजूद थी. यहां दो ताला बंद कमरे मिले. खिड़की से देखने पर कमरों में कंपनी का सरिया रखा हुआ मिला. बाहर टाटा टिस्काॅन कंपनी का आउटर पैकेजिंग भी बरामद किया गया. जंगल में जहां ट्रेलर रोक कर सरिया की चोरी की जाती है, वहां गाड़ियाें के टायर के निशान और कई अन्य प्रमाण मिले, लेकिन मौके पर मौजूद पदमा पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया.

पुलिस ने कमरे में रखा सरिया जब्त करने और चोरी करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से भी इनकार कर दिया. कंपनी की टीम ने मामला दर्ज करने के लिए पदमा ओपी प्रभारी को आवेदन देना चाहा, लेकिन उन्होंने आवेदन लेने से मना कर दिया. कंपनी की टीम को करमटांड स्थित एक होटल के पास भी सरिया चोरी की सूचना मिली थी. टीम ने जब पुलिस से वहां छापामारी करने का आग्रह किया, तो पुलिस पदाधिकारी ‘बाद में आयेंगे’ कह कर चलते बने.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now