FeaturedJamshedpur NewsNational NewsSlider

Tata Trusts के चेयरमैन नोएल टाटा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की, परियोजनाओं में साझेदारी बढ़ाने पर की चर्चा

Mumbai. टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन नोएल टाटा ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और राज्य की आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिए टाटा ट्रस्ट और सरकार के बीच सहयोग पर चर्चा की. फडणवीस ने दक्षिण मुंबई में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई इस बैठक के बारे में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया.

उन्होंने लिखा, हमने विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की, जहां टाटा ट्रस्ट और मंत्री समूह हमारे राज्य की वृद्धि में तेजी लाने के लिए सहयोग कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने टाटा ट्रस्ट और राज्य सरकार के बीच मजबूत और स्थायी साझेदारी को बढ़ावा देने के बारे में विश्वास जताने के लिए टाटा को धन्यवाद दिया. नोएल टाटा ने पिछले साल रतन टाटा की जगह टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन का पद संभाला था. रतन टाटा का नौ अक्टूबर, 2024 को निधन हो गया था. टाटा ट्रस्ट के पास नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाले टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now