FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Tata Zoo: गालूडीह के डुमकाकोचा गांव के पास बेहोशी की हालत में मिला हाथी के बच्चे की इलाज के क्रम में मौत

Jamshedpur. गालूडीह के पास से बेहोशी की हालत में मिला हाथी के बच्चा की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. वन विभाग की ओर से उसका इलाज टाटा स्टील जुलोजिकल पार्क में कराया जा रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया गया है. गालूडीह थाना के नरसिंहपुर पहाड़ से सटे डुमकाकोचा गांव के पास रविवार सुबह एक हाथी का बच्चा ठंड लगने से बेहोश हो गया था. इसके बाद हाथियों ने नरसिंहगढ़ सड़क को जाम कर दिया था.

दर्जनों बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया और फसलों को रौंद डाला था. दो बड़े हाथी अपने बच्चे को सूंड से हिलाकर उठाने का प्रयास कर रहे थे. बच्चा जब नहीं उठा, तो दोनों हाथी उग्र हो गये. दर्जन बाइक को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया और उस पर लदी सब्जियां खा गये. दोनों बड़े हाथी इधर-उधर मंडराने लगे. लगातार चिंघाड़ रहे थे. दोनों हाथी गालूडीह से नरसिंहपुर होते हुए बांदवान जाने वाली मुख्य सड़क पर आ गये. सड़क को जाम कर दिया. काफी देर तक मुख्य सड़क पर हाथी खड़े रहे. इससे आवागमन ठप हो गया था.

सूचना पाकर घाटशिला के रेंजर विमद कुमार टीम के साथ डुमकाकोचा पहुंचे थे. वन विभाग सुबह से शाम तक हाथी के बच्चे को रेस्क्यू करने का प्रयास करता रहा. जब भी वन विभाग की टीम हाथी के बच्चे के पास पहुंचती, दोनों बड़े हाथी दौड़ा देता. काफी मशक्कत के बाद देर शाम को वन विभाग की टीम को सफलता मिली. हाथी के बच्चे को रेस्क्यू कर जमशेदपुर ले जाया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now