Jharkhand NewsSlider

Tatanagar Station: टाटानगर स्टेशन में काम के दौरान कर्मचारी की मौत, बागबेड़ा रेलवे ट्राफिक कॉलोनी का रहने वाला था, परिजनों ने ठेका कंपनी पर ड्यूटी के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप

Jamshedpur. टाटानगर रेलवे स्टेशन में ठेका कंपनी के कर्मचारी शंकर कुमार यादव की अचानक मौत हो गयी. वह बागबेड़ा रेलवे ट्राफिक कॉलोनी का रहने वाला था. गुरुवार की रात स्टेशन के बाहर रात लगभग 11:00 बजे के आसपास स्टेशन के बाहर लगे इंजन के पास गिर गया था. लोगों की मदद से टीएमएच भिजवाया गया था. जहां डॉक्टर ने शंकर को मृत्यु घषित किया. उसकी मौत के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. कांग्रेस, आजसू समेत अन्य दलों के नेता वहां पहुंचे और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग की. बागबेड़ा रेलवे ट्राफिक कॉलोनी निवासी शंकर कुमार यादव एक ठेका कंपनी के लिए काम करता था. वह करीब 10 से 15 सालों से काम कर रहा था. वह नाइट शिफ्ट की ड्यूटी लगातार कर रहा था. परिजनों का आरोप है कि इस तरह की अमानवीय ड्यूटी कराने के कारण ही उनकी मौत हुई. सूचना पाकर परिजन टीएमएच अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों को बताया गया कि शंकर की मृत्यु हो गई है. परिजनों ने ठेका कंपनी के पदाधिकारियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन ठेका कंपनी के पदाधिकारियों ने बात करने से साफ इनकार कर दिया.

परिजनों के साथ रेलवे के अधिकारियों का घेराव

इसके बाद परिजनों ने कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे से संपर्क साधा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और आजसू के वरिष्ठ नेता कन्हैया सिंह समेत अन्य नेता पहुंचे और परिजनों के साथ रेलवे के अधिकारियों का घेराव कर दिया. बताया जाता है कि आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी वहां परिजनों से बात करना नहीं चाहते थे और टाल मटोल कर रहे थे. इसके बाद हंगामा बढ़ गया और फिर किसी तरह मामले को शांत कराया गया. इन लोगों का कहना है कि काम के दौरान यह घटना घटी है, जिस कारण उनके परिजनों को हर हाल में 16 लाख रुपये मुआवजा दिया जाना चाहिए.

मांग पूरा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी

कहा गया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे. फिलहाल शव को टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है. वार्ता के दौरान स्टेशन उपनिदेशक सुनील कुमार, आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now