Jamshedpur. टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से दो नाबालिग लड़की को बरामद किया गया है. ट्रेन संख्या 18102 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में रेलकर्मी सीटीआइ लालचंद यादव व डिप्टी सीटीआइ के अप्पाराव द्वारा यह देखा गया कि दो नाबालिग लड़कियां बिना टिकट के सफर कर रही हैं. इसके बाद उसने उन लड़कियों से पूछताछ की, जिसके बाद उक्त दोनों लड़कियों ने बताया कि वे लोग घर छोड़कर आयी है और भाग रही हैं. इसके बाद उन दोनों को टाटानगर आरपीएफ के हवाले कर दिया गया. आरपीएफ द्वारा उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है, जिसके बाद उसको अपने घर वापस भेजने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
Related tags :