Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Tatanagar: टाटानगर स्टेशन पर चोरी मामले में तीन महिला गिरफ्तार, चाईबासा की महिला का सामान हुआ था चोरी, उड़नदस्ता टीम ने पकड़ा

Jamshedpur. टाटानगर स्टेशन पर हुई रुपये और जेवरात की चोरी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बड़ी सफलता हासिल की है. शुक्रवार को तीनों महिला चोरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरपीएफ ने उनके पास से चोरी हुए सोने-चांदी के गहने और 12 हजार रुपये नगद बरामद किए. 8 जनवरी को चाईबासा नीमडीह की रहने वाली गुड़िया देवी के पर्स से रुपये और जेवरात चोरी हो गयी थी.

यह घटना उस समय हुई जब गुड़िया देवी झाड़ग्राम की ट्रेन पर चढ़ रही थीं. चोरी के बाद उन्होंने टाटानगर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. चक्रधरपुर मंडल द्वारा गठित उड़नदस्ता टीम ने जांच शुरू की और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया. पकड़ी गई महिलाओं में झाड़ग्राम की जास्मीन भइया, कोटशिला की जोबा सबर और समीरा चौधरी शामिल हैं.

महिलाओं के पास से चोरी के गहने और नकदी बरामद की गई. पूछताछ और बरामदगी के बाद, तीनों महिलाओं को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरपीएफ ने कहा कि स्टेशन और ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. टीम की मुस्तैदी से इस घटना का खुलासा हुआ है. उन्होंने यात्रियों से सतर्क रहने और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now