FeaturedJamshedpur News

Telco DurgaPuja Pandal: टेल्को टीआरएफ कॉलोनी में मिट्टी की हांडी, टेराकोटा से बनाया गया है राजमहल, 19 फीट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र

Jamshedpur. टेल्को टीआरएफ कॉलोनी की पूजा स्वर्ण जयंती मना रहा है. मिट्टी के हांडी, टेराकोटा, प्लाइ एवं लकड़ी से तैयार पूजा पंडाल पूरे तरह से राजमहल का रूप दर्शा रहा है. बेहला की मूर्तिकार द्वारा पंडाल का निर्माण किया गया है. 19 फीट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगा. जहां मां दुर्गा बरगद के जड़ों से लिपटी हुए नजर आयेगी. अंदर की कारीगरी भक्तों को रोक कर रखेगी. पंडाल के अंदर मिट्टी की घंटी, दीया से सज्जित किया गया है जो रात में प्रज्वलित होते हुए नजर आ रही है. पूजा का पूरा खर्च 18 लाख है.तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी. इसके साथ ही भक्तों को तीन दिनों बैठा कर नि:शुल्क भोग खिलाया जायेगा. पूरे परिसर तीनों दिन भक्तों के लिए नि:शुल्क चाय की व्यवस्था रहेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now