थानेदार के अनुरोध पर डीआईजी ने भेजा फोर्स ।
कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा, कोल्हान में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए स्वयं निगरानी रख रहे हैं। कोल्हान के सभी थानों में पूर्ण पुलिस बल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहते हैं और उपलब्ध कराते हैं ।जिस थाने में पुलिस बल की आवश्यकता होती है और थानेदार द्वारा अनुरोध किया जाता है उन्हें तुरंत पुलिस बल उपलब्ध करा दिए जाते हैं। ताकि विधि व्यवस्था कायम रहे और अपराध और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।
कोल्हान के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थानेदार राजन कुमार के अनुरोध पर डीआईजी कोल्हान द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए भेजा गया है।आदित्यपुर थाना कोल्हान प्रमंडल में विधि व्यवस्था के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। ऐसे में आदित्यपुर में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोल्हान डीआईजी श्री लिंडा थाने में किसी भी तरह के पुलिस बल की कमी ना हो अतिरिक्त बल देते हुए विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए कृत संकल्पित है।
वही आदित्यपुर थानेदार राजन कुमार द्वारा बताया गया कि डीआईजी कोल्हान द्वारा पुलिस बल भेजा गया है। विधि व्यवस्था और दुर्गा पूजा को लेकर सभी चौक चौराहे और पंडाल पर निगरानी रहेगी ,और 24 घंटे पेट्रोलिंग गश्ती होगी ।
ए के मिश्र ।