FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

रघुवर सरकार मेें ध्वस्त पुलों की होगी जांच, मंत्री इरफान बोले, भ्रष्टाचार हुआ है, तो कार्रवाई होगी

Ranchi.रघुवर दास के कार्यकाल में क्षतिग्रस्त हुए पुलों की जांच होगी. यह बात ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कही. उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर अब तक बने पुलों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी गयी है. रघुवर दास के कार्यकाल में बने पुल सबसे ज्यादा टूटे हैं. विभागीय स्तर पर उस समय बड़ी लापरवाही हुई है. मंत्री ने कहा कि रघुवर दास के शासन काल में पैसे का दुरुपयोग हुआ है. ऐसे भ्रष्टाचार को छोड़ा नहीं जा सकता है. हमने संवेदक और कार्य में शामिल अभियंताओं पर कार्रवाई के लिए लिखा है. विभागीय अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि राज्य गठन के बाद से ‘ग्रामीण सेतु योजना’ के तहत दो हजार से ज्यादा पुलों का निर्माण हुआ है. इसमें वर्ष 2010 से लेकर 2019 तक 28 पुल टूटे या क्षतिग्रस्त हो गये. इन पुलों का निर्माण विभागीय मापदंड के अनुसार नहीं हुआ है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now