Ranchi.मंईयां सम्मान योजना’ के लाभुकों के लिए गुड न्यूज आ गयी है. रक्षा बंधन के दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राशि खाते में भेजेंगे. 19 अगस्त को रक्षा बंधन है. एक कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री सांकेतिक रूप से 151 महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से एक-एक हजार रुपये भेजेंगे. इसके साथ ही राज्य में यह योजना विधिवत शुरू हो जायेगी. जिन महिलाओं का द्वारा जमा किये गये फार्म में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं पायी जायेगी, उनके खाते में क्रमश: राशि जानी शुरू हो जायेगी.
इसके बाद से प्रत्येक माह की 15 तारीख को राशि खाते में भेज दी जायेगी. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया में बीते 48 घंटों के दौरान अप्रत्याशित तेजी आई है. सरकार ने पूरे राज्य में 48 लाख बहन-बेटियों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. अबतक 25 लाख से अधिक महिलाओं ने योजना के तहत फार्म जमा कर दिया है. फार्म की स्क्रूटनी चल रही है. बताया गया कि जिनका पेपर अप टू डेट है, उन महिलाओं का नाम योजना में तत्काल शामिल किया जा रहा है.