Jamshedpur. टेल्को थाना क्षेत्र के लेबर ब्यूरो के पास लड़की से छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने पर टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र ने महिला से अपशब्द भाषा का प्रयोग किया. ऐसा बोलते हुए थाना प्रभारी का वीडियो वायरल भी हो रहा है. वीडियो को एक्स पर पोस्ट भी किया गया है. युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महिला ने डीएसपी सिटी से लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
बताया जाता है कि मंगलवार को टेल्को में युवती के साथ उज्ज्वल ने छेड़खानी करना शुरू किया तो लड़की ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस उस युवक को पकड़ कर अपने साथ ले गयी. उसका इलाज कराया. लेकिन महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसे बाद में छोड़ दिया. जब पीड़िता की मां कार्रवाई के बारे में जानकारी लेने के लिए गयी तो थाना प्रभारी ने अपशब्द का प्रयोग कर थाना से भगा दिया. इस मामले में सिटी एसपी को जांच की जिम्मेदारी दी गयी है.