Jamshedpur NewsNational News

यशवंतपुर एक्सप्रेस से गायब 6 लाख का हार टीटीई की सक्रियता से यात्री को वापस मिला

SAMBALPUR. Dy CTI/TATA विकास कुमार की सक्रियता व सख्ती से सोमवार की रात एक महिला को 6 लाख रुपये मूल्य का सोने का हार वापस मिल सका. घटना 18112 डाउन यशवंतपुर-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस की है. लिंगामपल्ली से बरगढ़ रोड तक ट्रेन में यात्रा कर रही एम सूर्या कुमारी व एम नव्या का बैग ट्रेन में ही छूट गया था. दोनों को बरगढ़ रोड स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद इस भूल का अहसास हुआ. दोनों कोच B -6 की सीट नंबर 29,30 यात्रा कर रही थी. इसकी सूचना रेल मदद को दी गयी. इसके बाद संबलपुर में रेलवे कर्मचारियों को यह जानकारी भेजी गयी.

रेल मदद से आयी सूचना के अनुसार महिला यात्रियों ने एक लैपटॉप, बैग, सर्टिफिकेट और जरूरी सामान बर्थ पर छूट जाने की बात कही थी. संबलपुर में RPF की टीम ने बैग खोजने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला. बाद में कोच कंडक्टर Dy CTI /Tata विकास कुमार ने seat के नीचे से बैग को खोज निकाला और ट्रेन के झारसुगुड़ा पहुंचने पर उसे महिला यात्रियों के संबंधियाें के हवाले कर दिया. यहां जांच में यह बात सामने आयी कि बैग के सभी सामान तो है लेकिन भारी भरकम gold neckless गायब है. आलम यह हो गया कि यात्रियों के परिजन सामान रिकवर करने वाले Dy CTI /Tata को ही शक के घेरे में ले लिया और ज्वेलरी गायब करने का आरोप तक लगा दिया.

हालात की नाजुकता भांपकर Dy CTI /Tata विकास कुमार ने B -6 के बर्थ संख्या 29,30 के पास जाकर फिर से जांच की और दूसरे यात्रियों से यह जानने का प्रयास किया कि अगर बैग से हार गायब हुआ है तो यहीं किसी यात्री की हरकत है. जिसने भी इस हरकत काे अंजाम दिया है वह उसे लौटा दे वरना एक-एक सभी का सामान चेक करवाया जायेगा तब पकड़े जाने पर जेल जाना पड़ सकता है. पहले तो एक यात्री ने चेक कराने की धमकी दी और कहा कि वह भी इसके लिए केस करेंगे लेकिन लगातार जोर देने पर उनके बगल से ही सोने का हार जो करीब 6 लाख का था रिकवर कर लिया गया. इसके साथ ही बैग से गायब सर्टिफिकेट, लैपटॉप, डायमंड के सेट आदि भी सुरक्षित रूप से महिला यात्रियों के परिजनों को सौंप दिये गये.

इस घटना के बाद रेलकर्मियों पर आरोप लगाने वाले महिला यात्री के परिजनों ने शर्मिदगी जतायी और रेल कर्मचारियों की सक्रियता और रेलवे की सिस्टम आभार जताया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now