FeaturedJamshedpur NewsSlider

टाटा मुंबई मैराथन में भाग लेकर शहर लौटे जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के धावकों का टाटानगर स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत

जमशेदपुर : टाटा मुंबई मैराथन में भाग लेकर शहर लौटे जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के धावकों का टाटानगर स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. बताते चलें कि मुंबई मैराथन कठिन प्रतिस्पर्द्धा है. इसमें भाग लेना ही अपने आप में बड़ी बात है. इस मैराथन में देश , विदेश के कुल 62 हज़ार धावकों ने अलग-अलग केटेगरी में हिस्सा लिया . गौरतलब हो कि यह मैराथन एशिया का सबसे बड़ा मैराथन था. जिसमें जमशेदपुर शहर के दर्जनों धावकों ने भी हिस्सा लेकर उम्दा प्रदर्शन किया. जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के अरूपानंद महतो 03:49:22 घंटे में 42 .2 किलोमीटर की दूरी पूरा किये. यह इनका अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. उसी प्रकार धर्मेन्द्र कुमार को 04:28:46 घंटे लगा .

जबकि मनीष कुमार को 04:40:10 घंटे का समय लगा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में. अरूंजय को 05 : 06 : 47 घंटे समय लगा. अमर कुमार को 05 : 34 : 06 घंटे लगा दौड़ को पूरा करने में. अभिषेक पाण्डेय भी उक्त मैराथन में भाग लेकर सबको चौंका दिये. यह उनके लिए पहला अवसर था 42.2 किलोमीटर में भाग लेने के लिये. रनजीनियर्स ग्रुप के सदस्यों द्वारा सबों का टाटानगर स्टेशन पर माला पहनाकर स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में दीपक कुमार, मनीष कुमार , इम्तियाज अली, आशुतोष महतो , संदीप चोयल आदि शामिल थे. मुंबई मैराथन में भाग लेकर लौटे अरूपानंद महतो ने बताया कि मुंबई मैराथन यादगार रहा. वहां की जनता पूरे रूट में हम सभी धावकों का उत्साहवर्धन किये. उमस भरी गर्मी और तेज धूप जहां हम धावकों को परेशान किए हुए था वहीं मुंबईवासियों का उत्साहवर्धन, वोलेंटियर्स एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग एवं सपोर्ट ऊर्जा का काम किया‌ .

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now