FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Potka के छोटा हाड़ियान में आदिवासी भूमिज समाज ने शासन स्थल पर लगाया बोर्ड

जमशेदपुर. पोटका गांव छोटा हाड़ियान में आदिवासी भूमिज समाज के हासता किली(गोत्र) शासन स्थल पर नाया के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर बोर्ड लगाया गया. यह स्थल आदिवासी भूमिज समाज का एक पवित्र स्थल है. जो की गोत्र के अनुसार अपने-अपने उक शासन होता है. यह परंपरा पूर्वजों से रही है. परंपरा को आदिवासी भूमिज समाज ने आगे बनाये रखने का संकल्प लिया. इस उद्देश्य से सोमवार को स्थल पर बोर्ड लगाया गया. यह कार्यक्रम हासता: किली लखन साईं, किली कुपुल एवं ग्राम सभाओं के तत्वावधान में बड़ी धूमधाम के संपन्न किया गया. जिसमें विभिन्न ग्राम सभा के ग्राम प्रधान, नाया, देवरी, डाकुया पानी गिराई सासन जगवाड़ी, जॉन, डाडिया एवं दिगर, सरदार, नायक, पायक घटवल आदि उपस्थित रहे.

इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. जिसमें ग्राम सभा एवं ग्राम सभा की समुचित स्तर पर सशक्तिकरण के लिए चर्चा किया गया और समाज के नेतृत्वकर्ताओं को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अपना दायित्व निर्वहन करने के लिए निर्देश दिया गया. इस मौके पर नाया सुखलाल सरदार, रविंद्रर सरदार, बच्चन सरदार, धनंजय सरदार, प्रफुल्ल सरदार, बबलू सरदार, रीना सरदार, ममता सरदार, मंजूंदली सरदार, सहलाकर सिद्धेश्वर सरदार, दिगर जयपाल सिंह सरदार, फकीर सरदार, बुद्धेश्वर सरदार, डाकुआ श्रीतन सरदार, घटवाल राजेश सरदार, प्रधान जयसिंह सरदार, विभीषण सरदार, नायक अजीत सरदार, घटवाल दीपेन सरदार आदि उपस्थित रहे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now