Jharkhand NewsSlider

राज्य के चार विश्वविद्यालयों में कार्यवाहक कुलपति हैं, कॉलेजों में नियमित प्रिंसिपल भी नहीं, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पहले नहीं दिया गया ध्यान : राज्यपाल

Dhanbad. राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पहले पूरी तरीके से ध्यान नहीं दिया गया है. अभी राज्य में इस क्षेत्र में बहुत कुछ करने की जरूरत है. उच्च शिक्षण संस्थानों में स्थान भी रिक्त हैं. राज्य के चार विश्वविद्यालयों में कार्यवाहक कुलपति हैं. कॉलेजों में नियमित प्रिंसिपल भी नहीं हैं. इस संबंध में जानकारी जुटा रहा हूं. इसे कैसे बेहतर किया जाए, इस दिशा में पहल करने की जरूरत है. यह बातें राज्यपाल संतोष गंगवार ने मंगलवार को धनबाद परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. वह संताल परगना के दौरे से लौटने के क्रम में धनबाद परिसदन में थोड़ी देर के लिए रूके थे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति पर चिंता जतायी. वहीं, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में अब तक लैब और लाइब्रेरी की स्थापना नहीं हो पाने को लेकर कहा कि वह इस संबंध में जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करेंगे. राज्यपाल ने बताया कि वह अभी राज्य में घूम रहे हैं, लोगों से बात कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी की आने वाले समय में झारखंड हर क्षेत्र में प्रगति करेगा क्योंकि इस प्रदेश में विकास की काफी संभावनाएं हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now