
New Delhi.Tata Autocompसिस्टम्स लिमिटेड ने यूरोप के मोटर वाहन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए इंटरनेशनल ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स ग्रुप स्वीडन एबी (IAC स्वीडन) का अधिग्रहण करने सोमवार को घोषणा की. कंपनी ने बयान में कहा, प्रस्तावित अधिग्रहण से स्वीडन में Tata Autocomp की उपस्थिति मजबूत होगी. साथ ही यात्री व वाणिज्यिक वाहन खंडों में प्रमुख यूरोपीय मूल उपकरण विनिर्माताओं (OEM) के साथ कंपनी के संबंध मजबूत होंगे जिससे वैश्विक स्तर पर उसकी उपस्थिति और बढ़ेगी.

टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स ने हालांकि इससे जुड़ी कोई वित्तीय जानकारी साझा नहीं की. कंपनी के वाइस चेयरमैन अरविंद गोयल ने कहा, यह अधिग्रहण वैश्विक बाजारों में विस्तार करने और यूरोपीय ओईएम के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करने के हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप है.
Tata Autocomp ने कहा कि इस अधिग्रहण से वह भारत की सबसे बड़ी मोटर वाहन उपकरण विनिर्माता कंपनी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करेगी. साथ ही यूरोप के मोटर वाहन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का विस्तार करेगी.
