PRAYAGRAJ. महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नसर पठान नाम की ID से धमकी दी गई है. इसमें लिखा है- ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो. महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे. 1000 हिंदुओं को मारेंगे. 31 दिसंबर को इस ट्वीट को विपिन गौर नाम के युवक ने यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया. इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई.
धमकी भरी पोस्ट जिस ID से की गई, उसके बायो में लिखा है- मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है. कट्टर मुस्लिम. पुलिस उस नंबर और ई-मेल की जांच कर रही है, जिससे ID बनाई गई है.
9 दिन पहले आतंकी पन्नू ने धमकी दी थी: इससे पहले 24 दिसंबर को खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने महाकुंभ में हमले की धमकी दी थी. उसने वीडियो जारी कर कहा था- महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे. दरअसल, 13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा. इसमें करीब 50 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है.