जमशेदपुर : बागबेडा थाना क्षेत्र के कीताडीह में एक टेंट हाउस के गोदाम से बर्तन और अन्य सामानों की चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है. चोरी के इस मामले में पहले नागा शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान उसने चोरी में शामिल अन्य दो आरोपियों के नाम बताए. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बागबेड़ा कॉलोनी निवासी विकास महतो उर्फ बुलेट महतो (21 वर्ष) एवं यश शर्मा (22 वर्ष) नामक दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया.
बताते चलें कि नागा शर्मा पहले भी चोरी और मारपीट के कई मामलों में नामजद रह चुका है एवं इलाके में लूट एवं वाहन चोरी के मामलों में भी संदिग्ध रहा है. वहीं यश शर्मा छिनतई और नशे के अवैध कारोबार में पुलिस की निगरानी सूची में था. पुलिस ने तीनों अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि अपराधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है और अपराध रोकने के लिए कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. पुलिस अब चोरी गए सामानों की बरामदगी और अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है.