Latehar. थाना क्षेत्र के नगड़ा गांव में टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन किनारे रेल निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है. बच्चों के डूब कर मरने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. मृतकों में सूरज कुमार (छह, पिता-चरकु पाहन), रिशु कुमार (छह, पिता-राजेश यादव) और गोलू कुमार (सात, पिता-कृष्णकांत गंझू) शामिल हैं. तीनों बच्चे नगड़ा गांव के ही रहनेवाले थे. घटना के बाद से ही गांव में मातम छाया हुआ है.
जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे गुरुवार दोपहर अपने घर के समीप से खेलते-खेलते करीब आधा किमी दूर गोपाली ढाबा के नजदीक पहुंच गये थे. यहां टोरी-शिवपुर थर्ड रेल लाइन निर्माण कार्य के दौरान अवैज्ञानिक तरीके से खोदे गये गड्ढे में बारिश का पानी जमा था. तीनों बच्चे इस गड्ढे में नहाने चले गये. इसी क्रम में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गयी. ज्ञात हो कि सूरज कुमार और रिशु कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगड़ा में पहली कक्षा के छात्र थे. जबकि, गोलू कुमार इसी स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र था.