Breaking NewsJamshedpur NewsSlider

Tiger Track in Gudabanda: गुड़ाबांदा वन क्षेत्र मे आयी बाघिन, दहशत, तलाश करते ओडिशा से टीम पहुंची, ग्रामीणों को जंगल के आसपास नहीं जाने की हिदायत

Gudabanda. ओडिशा के सिमलीपाल वन क्षेत्र से एक बाघिन भटक कर गुड़ाबांदा वनक्षेत्र में पहुंच गयी है. बाघिन के आने की खबर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वन विभाग के मुताबिक एक मादा बाघिन बालीजुड़ी पंचायत के लाड़काबासा- पांड्रापाथर वन क्षेत्र में ट्रैक किया गया है. कुछ समय से जीपीएस सिस्टम से कनेक्ट नहीं हो रहा है. क्षेत्र के लोगों को वन विभाग ने सावधानी बरतने को कहा है. जंगल के आसपास रास्ते से आवागमन नहीं करने की हिदायत दी गयी है.

वन विभाग के कर्मी अभिलाष महतो ने बताया कि महाराष्ट्र से लाकर ओडिशा के सिमलीपाल में कुछ बाघों को छोड़ा गया है. इसमें से दो बाघ सिमलीपाल से दूर चले गये हैं. एक मादा बाघिन को झारखंड के गुड़ाबांदा वन क्षेत्र के पांड्रापाथर और लाड़काबासा के आसपास ट्रैक किया गया है. बाघिन के गले में जीपीएस सिस्टम लगा है. इसकी मदद से उसकी मूवमेंट की जानकारी ली जा रही है.

ओडिशा व झारखंड वन विभाग के कर्मचारी इस पर नजर बनाये हुए हैं. वन विभाग के मुताबिक बाघिन गुड़ाबांदा वन क्षेत्र में मौजूद है. अभी लाड़काबासा – पांड्रापाथर क्षेत्र में विचरण कर रही है. जीपीएस सिस्टम से इसका पता चल रहा है. इसकी मदद से ओडिशा का वन विभाग ट्रैक कर रहा है. सूचना मिलने पर ओडिशा और झारखंड की वन विभाग की टीम गुड़ाबांदा पहुंची है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now