Jamshedpur. टिमकेन का 125वां स्थापना दिवस 13 दिसंबर को मनेगा. जमशेदपुर प्लांट में इस दिन कर्मचारियों को छुट्टी दी जायेगी. इसके बदले कर्मचारियों को 15 दिसंबर रविवार को ड्यूटी करना होगा. शिफ्ट में बदलाव सोमवार से होगा. 13 दिसंबर को हीट ट्रीटमेंट प्लांट में सभी शिफ्ट में सामान्य काम होगा. रेल ऑपरेशन में भी सामान्य तौर पर उस दिन काम होगा. उस दिन रेल डिपार्टमेंट के कर्मचारी दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक काम कर सकेंगे. लैब, क्वालिटी, टूल रूम, स्टोर, यूटिलिटी व अन्य सपोर्टिंग कर्मचारी काम करेंगे. इस दौरान 13 दिसंबर की शाम 5:45 बजे से रैप्टर ग्राउंड में शुरू होने वाले इस समारोह में कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए लकी ड्रा, छऊ नृत्य और रात्रिभोज सहित कई आकर्षण होंगे. कर्मचारियों को आमंत्रण सह भोजन सह मिष्ठान कूपन के साथ प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश द्वार पर आमंत्रण सह भोजन सह मिष्ठान कूपन दिखाना अनिवार्य होगा.
Timken: टिमकेन के जमशेदपुर प्लांट में इस दिन कर्मचारियों का रहेगा अवकाश, जानें क्या है बड़ी वजह
Related tags :