New Delhi.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को टाटा संस और ताइवान स्थित पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की. ये दोनों कंपनियां गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्टर निर्माण परियोजनाएं स्थापित कर रही हैं. दोनों कंपनियों के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी परियोजनाओं की स्थिति से अवगत कराया.
मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘टाटा संस और पीएसएमसी की नेतृत्व टीम के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. उन्होंने अपनी सेमीकंडक्टर निर्माण परियोजनाओं पर अद्यतन जानकारी साझा की. पीएसएमसी ने भारत में अपने पहुंच का और विस्तार करने के लिए उत्साह व्यक्त किया. मोदी ने इस वर्ष मार्च में तीन सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन संयंत्र की आधारशिला रखी थी, जिसमें टाटा समूह और पीएसएमसी द्वारा एक संयंत्र भी शामिल है, क्योंकि भारत बड़े चिप उत्पादक देशों की श्रेणी में शामिल होना चाहता है.