यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आपके ड्राइविंग लाइसेंस हो सकते रद्द, जाने क्या है सावधानियां
असुरक्षित वाहन ड्राइविंग, ओवरलोडिंग और बिना हेलमेट गाड़ी चलाने सहित अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर आपके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं l ज्ञात हो कि बीते दिनों राजधानी रांची में पिछले 6 माह में यातायात के उल्लंघन के आरोप में कुल 3053 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं l यह कार्रवाई ट्रैफिक विभाग के अनुशंसा पर जिला परिवहन कार्यालय ,रांची ने की है lसबसे अधिक ओवरलोडिंग के मामले में ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए गए हैं l
इस संदर्भ में रांची के जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि पहली बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 3 माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए जाते हैं ,दूसरी बार गलती करने पर भी 3 माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए जाते हैं ,जबकि तीसरी बार उल्लंघन करने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगाl
इस संदर्भ में लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा टीम की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है l
कुमार मनीष, 9852225588