रांची. राजधानी रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कांची नदी पुल के समीप रविवार को एक ट्रेलर की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में जमशेदपुर निवासी सुमित कुमार मिश्रा, पुलकीत सिंह और निखिल कुमार हैं. सभी भुईयांडीह, जमशेदपुर के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर से 11 युवकों का ग्रुप बाइक से पिकनिक मनाने दशम फॉल जा रहा था. इसी क्रम में कांची नदी पुल के समीप ट्रेलर के चपेट में आने से तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का नाम शुभम कुमार है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हुई है. एक युवक घायल है. जमशेदपुर से 11 युवक दशम फॉल पिकनिक मनाने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में दुर्घटना हुई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.