FeaturedJharkhand NewsSlider

Train Cancelled: छह अगस्त से हावड़ा-मुंबई मार्ग से गुजरने वाली 22 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Jamshedpur. नागपुर रेल मंडल के कालुमना स्टेशन में 6 से 20 अगस्त तक इलेक्ट्रॉनिक इंटर लॉकिंग का काम होगा. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग से गुजरने वाली 22 एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी. टाटानगर से इतवारी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 13 दिनों तक रद्द रहेगी. वहीं 6 ट्रेनें बदले रूट से चलेगी. दपू रेलवे के उपमुख्य परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) श्रीनिवास सामंत ने जोन व रेल मंडल ने विभागीय पत्र जारी की है.

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी :

  • 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस 6 से 18 अगस्त तक
  • 18110 इतवारी-टाटा एक्सप्रेस 8 से 20 अगस्त तक
  • 12834 हावड़ा-अहमदाबाद 10 व 11 अगस्त
  • 12833 अहमदाबाद-हावड़ा सुफ 13 व 14 अगस्त
  • 12860 हावड़ा-सीएसटीएम 5,7,11 व 12 अगस्त
  • 12859 सीएसटीएम-हावड़ा 7,9,13 व 14 अगस्त
  • 18030 शालीमार-एलटीटी 11 से 17 अगस्त तक
  • 18029 एलटीटी-शालीमार 13 से 19 अगस्त तक
  • 22846 हटिया-पुणे             5 व 9 अगस्त
  • 22845 पूणे-हटिया            7 व 11 अगस्त
  • 12812 हटिया-एलटीटी 16 अगस्त
  • 12811 एलटीटी-हटिया 18 अगस्त
  • 12222 हावड़ा-पुणे 15 अगस्त
  • 12221 पुणे -हावड़ा 17 अगस्त
  • 20822 सांतरागाछी-पुणे 17 अगस्त
  • 20821 पुणे-सांतरागाछी 19 अगस्त
  • 22894 हावड़ा-शिर्डी 8 व 15 अगस्त
  • 22893 शिर्डी-हावड़ा 10 व 19 अगस्त
  • 12767 नई दिल्ली-सांतरागाछी 12 अगस्त
  • 12768 सांतरागाछी-नई दिल्ली 14 अगस्त
  • 22905 ओखा-शालीमार 18 अगस्त
  • 22906 शालीमार-ओखा 20 अगस्त

बदले रूट से चलेंगी ये 6 ट्रेनें

  • 12151 लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी)-शालीमार 14 व 15 अगस्त को भुसावल-इटारसी – न्यू कटनी जंक्शन -बिलासपुर होकर चलेगी.
  • 12152 शालीमार-एलटीटी 16 व 17 अगस्त को बिलासपुर- साहेबपुर-इटारसी -भुसावल होकर चलेगी
  • 22512 कमाख्या-एलटीटी 3,10 व 17 अगस्त को बर्द्धमान -आसनसोल-न्यू कटनी-इटारसी-भुसावल होकर चलेगी
  • 22511 एलटीटी-कमाख्या 6,13 व 20 अगस्त भुसावल – इटारसी- न्यू कटनी- आसनसोल- वर्द्धमान होकर चलेगी
  • 13425 मालदा टाउन- सूरत 10 व 17 अगस्त आसनसोल -साहेब कमाल जक्शन – इटारसी- भुसावल होकर चलेगी
  • 13426 सूरत- मालदा टाउन12 व 19 अगस्त भुसावल – इटारसी-न्यू कटनी – आसनसोल होकर चलेगी.
Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now