Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Transfer/Posting: 108 बीडीओ और 19 सीओ इधर-उधर, जुलाई में किये गये तबादले को रद्द किया गया, मनोज कुमार जमशेदपुर, निशांत अंबर घाटशिला के सीओ बने

Ranchi.ग्रामीण विकास विभाग ने 108 बीडीओ का स्थानांतरण-पदस्थापन किया है. 24 जुलाई को कुल 61 बीडीओ के स्थानांतरण-पदस्थापना किया गया था. इस अधिसूचना को 25 जुलाई को अगले आदेश के लिए स्थगित कर दिया गया था. वहीं भू-राजस्व विभाग ने 19 अंचलों में अंचल अधिकारी (सीओ) का तबादला किया है. पूर्व में निकाले गये तबादला आदेश को विलोपित करते हुए कई संशोधन भी किये गये हैं. भू-राजस्व विभाग ने 19 सीओ का तबादला किया है. पूर्व में निकाले गये तबादला आदेश को विलोपित करते हुए कई संशोधन भी किये गये हैं. अरुणिमा एक्का को सिल्ली और तृप्ति विजया कुजूर को अड़की के सीओ के रूप में पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा सूची में विजय हेमराज खलखो (मंझगांव), पंकज कुमार भगत (बांसजोर), सोनाराम हेंब्रम (करमाटांड़), शंभु राम (जलडेगा), मनोज कुमार (जमशेदपुर), संजय पांडेय (जमुआ), निशांत अंबर (घाटशिला), हिम्मत लाल महतो (फतेहपुर), विजय कुमार (बालूमाथ), पवन कुमार (डुमरिया), मो मोदस्सर नजर मंसूरी (सेन्हा), राकेश कुमार तिवारी (विश्रामपुर), फुलेश्वर साव (खूंटपानी), विजय कुमार दास (टंडवा) व प्रवीण कुमार सिंह (बलियापुर) शामिल हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now