Crime NewsFeaturedJamshedpur NewsSlider

Santosh Singh murder case: आज होगा ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह का अंतिम संस्कार, सादे समारोह में संपन्न हुई भतीजी की शादी, रोहित दीक्षित समेत शुभम और विमल की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

Jamshedpur. मानगो के ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की हत्या के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के बाद शीतगृह में रख दिया गया है. बुधवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा. संतोष सिंह की हत्या से गम के माहौल में मंगलवार को उनकी भतीजी की शादी सादे समारोह में हुई. हत्या के मामले में पुलिस ने रोहित दीक्षित की मां डॉली दीक्षित और भाभी गीता दीक्षित को पूछताछ के लिये थाना ले गयी है. इस मामले में मृतक के भाई व पूर्व कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने मानगो थाना में रोहित दीक्षित, विमल गोप उर्फ टकला, शुभम कुमार, निखिल सिंह, प्रेम दीक्षित, डॉली दीक्षित, गीता दीक्षित,रौनक सिंह, घनश्याम सिंह समेत अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी रोहित दीक्षित समेत हत्याकांड में शामिल विकास गोप उर्फ टकला और शुभम की तलाश में जुटी है.

घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला

वारदात के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसमें रोहित दीक्षित फायरिंग करने नजर आ रहा है. इसके अलावा शुभम कुमार स्कूटी चलाते दिख रहा है. रोहित के साथ विकास गोप की भी तस्वीर मिली है. पुलिस उनके घरवालों को भी पूछताछ के लिये थाना ले गयी है, ताकि उनपर आत्म समर्पण के लिये दबाव बनाया जा सके. इस मामले में पुलिस उनके कुछ साथियों को भी थाना लाकर पूछताछ कर रही है. मालूम को कि वर्ष 2014 में डब्बू दीक्षित की हत्या के बाद से दोनों परिवार के बीच दुश्मनी चल रही थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now