

Gumla : गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के टोटाम्बी गांव में 24 वर्षीय कविता यादव फंदे से लटकी मिली. यह घटना सुबह करीब 7 बजे हुई. कविता की चाची सास रोशनी देवी ने बताया कि कविता सुबह उनके पास आई और अपने 6 महीने के बच्चे को सौंपकर कहा कि उसे रातभर शरीर में दर्द था, इसलिए वह दवा लेने जा रही है. कुछ देर बाद जब रोशनी कविता के घर पहुंचीं, तो मेन गेट बंद मिला. उन्हें लगा कि कविता अभी लौटी नहीं है.

इसी बीच, पड़ोस के एक बच्चे ने घर के अंदर झांककर देखा कि कविता अपने छत पर फंदे से झूलती दिखी. सूचना मिलते ही घाघरा थाना प्रभारी पुनीत मिंस मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
कविता के जेठ सोनू कुमार ने बताया कि कविता ने सरकारी आवास निर्माण के लिए माइक्रो फाइनेंस से ऋण लिया था. उसने आत्मनिर्भर बनने के लिए किराना दुकान और सिलाई मशीन भी खरीदी थी, लेकिन ऋण चुकाने में दिक्कतों के कारण उसने यह कदम उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
